दो महापुरूषो की जयंति मनायी गई - आदर्श ग्राम पंचायत जाम्भाजी का मंदिर

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, July 23, 2018

दो महापुरूषो की जयंति मनायी गई


23/07/2018
        आदर्श ग्राम पंचायत जाम्भाजी का मंदिर में बाल गंगाधर तिलक व चन्द्रशेखर आजाद की जयंति उत्सव  मनाया गया। दोनो महापुरूषो की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किये। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में तिलक व आजाद का अहम योगदान रहा। आजाद ने अग्रेजों से कहा कि मै आजाद था, आजाद हू और आजाद रहूगा  इस प्रण पर जब अंग्रजो ने आजाद को घेरा और आजाद के पास अंतिम  गोली बची तो स्वयं गोली दाग कर आत्म बलिदान कर दिया। इस महान बलिदान को भारत कभी भुल नही पायेगा।


     इस अवसर पर मगाराम अध्यापक, मदनलाल, सोहनलाल, जगदीश, कैलाश विदेश आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad

Your Ad Spot